पिपरवार.
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पिपरवार कोयलांचल में सोमवार को धूमधाम से की गयी. विभिन्न कॉलोनियों व स्कूलों में भव्य पंडाल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर उनकी विधि-विधान से पूजा की गयी. इस अवसर पर विद्यार्थी व श्रद्धालु समान रूप से दिन भर मां की भक्ति में डूबे रहे. पंडालों को रंग-बिरंगी विद्युत लरियों से सजाया गया था. अशोक विहार कॉलोनी का हिल व्यू क्लब का पूजा पंडाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. सुबह में पूजा के बाद लोगों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया. इसमें जीएम सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शाम में छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा राय कोलियरी, राय, डूंडू, बमने, किचटो, बिलारी, कल्याणपुर, होसिर, बचरा बस्ती, बहेरा, बेंती आदि स्थानों में भी मां सरस्वती की पूजा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है