Loading election data...

हेल्दी लाइफ व पर्यावरण संरक्षण को ले पौधरोपण जरूरी

हेल्दी लाइफ के लिये पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है. हम सभी पर्यावरण की सुरक्षा, पेड़-पौधे लगाकर कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:43 PM

पकड़ीदयाल.हेल्दी लाइफ के लिये पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है. हम सभी पर्यावरण की सुरक्षा, पेड़-पौधे लगाकर कर सकते हैं. आज हम सभी यह संकल्प लें कि एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाएं. उक्त बातें एसडीओ अविनाश कुमार ने राम अयोध्या सिंह 10 2 विद्यालय में प्रभात खबर के पौधरोपण अभियान में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से कही. इससे पहले विद्यालय के प्रभारी शिक्षक चद्रभूषण प्रसाद श्रीवास्तव ने एसडीओ का स्वागत किया. एसडीओ ने प्रभात खबर अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वे प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश देंगे कि अनुमंडल के सभी विद्यालयों में पौधे लगाना सुनिश्चित करें. बुधवार को प्रभात खबर के बैनर तले रामअयोध्या सिंह 10 2 विद्यालय में एसडीओ अविनाश कुमार ने सभी फलो का राजा”” आम”” का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की. फिर विद्यालय के प्रधान शिक्षक चन्द्रभूषण प्रसाद श्रीवास्तव, शिक्षक राम विहारी साह, सुशील कुमार, हीरालाल साह, पवन कुमार ईश्वर, अनवर आलम, सैफ अली, पंचदेव कुमार, प्रतीक कुमार, शुभम राज, आशुतोष कुमार, कंचन कुमार, गीता कुमारी, रश्मि कुमारी, इंदु कुमारी, ओमप्रकाश कुमार, सहदेव दास व भोला दास ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में 21 फलदार एवं इमारती लकड़ी के पौधे लगाएं. इसके साथ ही विद्यालय के सभी छात्र,छात्राओ ने पांच-पांच पौधे लगाने तथा उसका पोषण करने का संकल्प लिया.

मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि एक पौधा अपने माँ के नाम पर लगावे तथा उसका पोषण करें. हम पौधा लगाकर ही प्रकृति की सुरक्षा कर करेंगे.

अविनाश कुमार,एसडीओ

प्रभात खबर का अभियान नया पौधा, नई जीवन समाज के लिये प्रेरणा का काम करेगी. यह अनूठा अभियान है.

चन्द्रभूषण कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी शिक्षक

पेड़ -पौधे लगाकर हम अपने और आने वाली पीढ़ी का भला कर रहे हैं. प्रभात खबर का अभियान काबिले तारीफ है.

रश्मि कुमारी, शिक्षिका

विद्यालय परिसर में पौधे लगाने में भागीदार बनकर खुशी हो रही है. मैं पांच पौधे लगाउंगी.

नेहा कुमारी, छात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version