14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत क्षेत्र में सुविधा बहाल करने पर जोर

प्रतिनिधि, खूंटी : मुरहू के केवड़ा पंचायत के मुरुद में गुरुवार को बुद्धिजीवियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें केवड़ा, इंदिपीड़ी, हेंठगोवा और कुदा पंचायत के बुद्धिजीवियों

प्रतिनिधि, खूंटी : मुरहू के केवड़ा पंचायत के मुरुद में गुरुवार को बुद्धिजीवियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें केवड़ा, इंदिपीड़ी, हेंठगोवा और कुदा पंचायत के बुद्धिजीवियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य आदि जनसुविधाएं दुरुस्थ करने की मांग रखी गयी. वहीं खूंटी विधानसभा से इंडिया गठबंधन के राम सूर्या मुंडा के अप्रत्याशित जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी गयी. प्रतिनिधियों ने कहा कि मुरहू का पूर्वी क्षेत्र जन सुविधाओं से वंचित है. यहां की सड़कें काफी खराब हैं. मुरहू-सरवादा, गोड़ाटोली-डोंडाडीह-बुड़जू बाजार, हेठगोवा-बुड़जू, नील फैक्ट्री-हेंठगोवा-गुटिगड़ा-मुरुद, नील फैक्ट्री-बुड़जू-सायोको, इटी-बुरुहातू-कारुडीह आदि सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिसे यथाशीघ्र पुनर्निर्माण की आवश्यकता है. इस क्षेत्र में बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य जैसे जन सेवाओं की व्यवस्था ठीक नहीं है. सरवादा क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाकर संचार सेवाएं दुरुस्त करने की आवश्यकता है. इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही खूंटी विधायक और मुख्यमंत्री से मिलेगी. बैठक में बाजीनाथ पहान, अंथोनी ओड़ेया, जोहान हस्सा पूर्ति, बिरसा मुंडा, मंगा ओड़ेया, तोपल हस्सा पूर्ति, टूटी ओड़ेया, लुसिया जोजो, चमनी हस्सा पूर्ति, सरानी टूटी, सनिका बोदरा, सिनु मुंडू, मदिराय मुंडू, सिलास हस्सा पूर्ति, सोमा मुंडा, गंदुरा हस्सा पूर्ति, रड़ंसी कंडीर, अचु मुंडू, पंडा मुंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें