पंचायत सरकार भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इसरायण खुर्द पंचायत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में गड़बड़ी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि दो करोड़ 86 लाख 30
प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इसरायण खुर्द पंचायत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में गड़बड़ी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि दो करोड़ 86 लाख 30 हजार रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है. संवेदक द्वारा निम्न स्तर के ईंट,घ टिया सफेद बालू व सीमेंट व गुणवत्ताविहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्रामीण सुभाष यादव, मंगल यादव, अंगद यादव, महेश पासवान, रोशन यादव, बंटी कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, कमलेश्वरी साह, रामचंद्र साह, अशोक यादव, सदानंद यादव, यदुनंदन यादव, कमलेश्वरी यादव, राधेश्याम यादव, रामचंद्र यादव आदि ने घटिया सामग्रियां से हो रहे छत ढलाई कार्य का विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध पर कनीय अभियंता पहुंचे. जेई ने संवेदक को मेटेरियल बदलकर छत ढलाई करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है