खूंटी. मुरहू के पंचघाघ में शुक्रवार को कोलोम्दा ग्रामसभा के प्रयास से श्रमदान कर बोरी बांध बनाया गया. यह पंचघाघ का तीसरा बोरी बांध है. ग्राम प्रधान अर्जुन मुंडा और अजय शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 150 फीट लंबी बोरी बांध का निर्माण किया. बोरी बांध के बनने से पंचघाघ में जलस्तर में बढ़ोतरी हो गयी है. ग्राम प्रधान अर्जुन मुंडा ने कहा कि इन बोरी बांधों से जहां सैलानियों को लाभ पहुंचेगा, वहीं गांव का भू-गर्भीय जलस्तर भी बढ़ेगा. मवेशियों और जंगली जानवरों को पीने के लिए पानी मिलेगा. बोरी बांध बनाने में इलियस सोय, सनिका भेंगरा, नायका सिंह, देवेंद्र सिंह, दुर्गा भेंगरा, प्रदीप बोदरा, असफ ढ़ोढ़राय, संजय ढ़ोढ़राय, पौलुस भेंगरा, लांगो ढ़ोढ़राय, दसाय भेंगरा, अलदेव ढ़ोढ़राय, विलियम बोदरा, पौलुस बोदरा सहित अन्य ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है