संवाददाता, देवघर
पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने 40 सदस्यीय कार्यकारिणी सभा का गठन कर लिया है. पहली बार सभा ने 15 सदस्यीय संरक्षक मंडल और पांच सदस्यीय आमंत्रित सदस्यों की कमेटी बनायी है. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पहली बार कार्यकारिणी सदस्यों के लिए बाबा परिसर में स्थित 22 मंदिर तथा 31 गद्दी से पुरोहितों को शामिल किया है. यह जानकारी सभा के महामंत्री निर्मल कुमार झा मंटू ने दी. उन्होंने बताया कि, सभा के पदाधिकारियों की विगत दिनों कार्यकारिणी तथा अन्य कमेटी के गठन को लेकर अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. निर्णय लिया गया है कि, इस बार कार्यकारिणी के गठन में हर मंदिरों के पुरोहितों को शामिल किया जायेगा. इसके लिए सभा की ओर से परिसर में स्थित 22 मंदिरों की 31 गद्दियों में पुरोहितों को फाॅर्म दिये गये थे. सभी को दो-दो नाम सर्वसम्मति से देने के लिए आग्रह किया गया था, और सभी से नाम आ गये. अध्यक्ष के कुछ नामों पर निर्णय लेना बाकी है. एक सप्ताह के अंदर नामों की घोषणा कर दी जायेगी. इससे पहले तय सदस्यों को सभा की ओर से ससम्मान घर जाकर पत्र देकर सूचित किया जायेगा. तय हुआ है कि अभी आचार संहिता लागू है उसके बाद सभा नामों की घोषणा करने के साथ-साथ पहले आम सभा की तिथि के बारे में घोषणा करेगी.पहली बार संरक्षक मंडल एवं आमंत्रित सदस्य के लिए भी कमेटी
एक सप्ताह के अंदर नामों की होगी घोषणा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है