पंडालों के खुले पट, मां के दर्शन को लगी कतार
विधायक ने शहर के कई पूजा पंडालों का किया उदघाटनपारंपरिक तरीके से नगाड़े बजाकर मां की हुई आरतीप्रतिनिधि, खूंटीशारदीय नवरात्र को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. शहर
विधायक ने शहर के कई पूजा पंडालों का किया उदघाटन
पारंपरिक तरीके से नगाड़े बजाकर मां की हुई आरती
प्रतिनिधि, खूंटी
शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. शहर के कुछ पंडालों में सोमवार से ही मां भक्तों को दर्शन दे रही हैं. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भगत सिंह चौक में सोमवार की शाम को भक्तों के लिए पंडाल के पट खोल दिये गये. मुख्य अतिथि विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने पूजा पंडाल का अनावरण किया. उन्होंने माता के सामने मत्था टेका और सबकी खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. विधायक ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी. उन्होंने आने वाले दिन में भव्य पंडाल में पूजा होने की बातें कहीं. इस अवसर पर खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, अर्जुन पहान, पूजा समिति के अध्यक्ष रुपेश जायसवाल, रमेश मांझी, परिमल चंद्र घोष, महेंद्र भगत, परमानंद कश्यप, संजय भगत, संजय दास, संदीप तिवारी, राजेष जायसवाल, शंकर घोष, रितेश जायसवाल, सुयश जायसवाल, अरिंदम दास, रोहित जैन, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.इन स्थानों पर हो रही है दुर्गा पूजा :
शहर में कई जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. कई जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है तो कई जगहों पर पारंपरिक तरीके से दुर्गा पूजा हो रही है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पिपराटोली, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मिश्रटोली, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर भगत सिंह चौक, यूथ क्लब मेन रोड खूंटी, अलबर्ट एक्का क्लब तोरपा रोड, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाजारटांड़, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तोरपा रोड खूंटीटोली में आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. वहीं, शहर के हरि मंदिर में बंग परंपरा से पूजा हो रही है. वहीं, चौधरी मोहल्ला और मिश्रटोली में पारंपरिक तरीके से पूजा हो रही है.रनिया में भक्ति का माहौल :
रनिया प्रखंड में शारदीय नवरात्रि को लेकर उत्साह का माहौल है. रनिया, मरचा, अम्मा पकना में पूजा पंडाल बनाकर पूजा हो रही है. वहीं, लोग अपने-अपने घरों में कलश स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. भक्त पूरे विधि-विधान के साथ मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पूरा रनिया क्षेत्र भक्ति में डूब गया है. रनिया में उज्ज्वल चौधरी की अगुवाई में पूजा हो रही है. पूजा को लेकर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है