पंडारक के लेमुआबाद पंचायत की घटना, ग्रामीणों ने उच्च पथ को किया जाम पंडारक. लेमुआबाद पंचायत अंतर्गत आमतर टोला के निकट बुधवार की रात बाइक पर सवार अपराधियों ने बथान से घर लौट रही चंद्रिका प्रसाद उर्फ टीकन यादव की पत्नी चंदिया देवी (40वर्ष) की उच्च पथ पर गोली मार दी हत्या कर दी. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने उच्च पथ को जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. यह घटना लगभग 8 बजे रात्रि की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पंडारक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इस बीच बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान भी पहुंच और लोगों को समझाने बुझाने लगे. लेकिन आक्रोशित लोग उनकी बात सुने को तैयार नहीं थे. वहीं उग्र लोग पंडारक पुलिस पर कई तरह के आरोप लगा रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदिया देवी बथान से थोड़ी दूर पर स्थित घर जब लौट रही थी तब बाइक पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं घटनास्थल पर गोली का खाली खोखा गिरा हुआ पाया गया. हत्या के विरोध लोगों ने लगभग दो घंटे तक उच्च पथ को जाम कर आवागमन को बाधित किया. इस बीच बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंडारक थाना के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. हत्या कारण स्पष्ट नहीं हो सका. वहीं थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने चंदिया देवी को एक गोली मारी है. इस घटना को लेकर ग्रामीण काफी दहशत में हैं. वहीं लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है