अंडाल में शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने का पोस्टर
तृणमूल सांसद व आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर अंडाल में गुमशुदगी का पोस्टर देखा गया.
अंडाल. तृणमूल सांसद व आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के नाम पर अंडाल में गुमशुदगी का पोस्टर देखा गया. पोस्टर के सामने आते ही राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. भाजपा का आरोप है कि सांसद इलाके में नजर नहीं आते. तृणमूल का दावा है कि शिकायत बेबुनियाद है. निवर्तमान तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने का पोस्टर मंगलवार की सुबह अंडाल ग्राम पंचायत के अंडाल गांव, दिघनाला, अंडाल मोड़, भादुर गांव समेत विभिन्न इलाकों की दीवारों पर देखा गया. सफेद कागज पर काली स्याही से छपे इन पोस्टरों के नीचे अंडाल ग्राम बीजेपी का नाम लिखा हुआ है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि चुनाव की तत्काल घोषणा के बाद से ही निवर्तमान सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ज्यादातर समय उनके केंद्र में रहे हैं. वह पार्टी बैठकों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी मौजूद रहते हैं. वह सोमवार को दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के गौराबाजार गांव में पहली चुनावी रैली में मौजूद रहे. उस बैठक के मंच से उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को जरूरी काम से दिल्ली जायेंगे. उन्होंने कहा कि वह दो दिन में वापस आयेंगे. अगले दिन मंगलवार को लापता सांसद के नाम का पोस्टर लगा, जिससे राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गयी. भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रवींद्रनाथ राय ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा उपचुनाव जीत कर सांसद बन गये. लेकिन ढाई साल में अपने लोकसभा क्षेत्र खासकर अंडाल प्रखंड में कभी नजर नहीं आये. इस बार भी तृणमूल ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. अगर वह जीत गये तो जनता को कोई फायदा नहीं होगा. श्री राय ने कहा कि ये पोस्टर मतदाताओं को सचेत करने के लिए लगाया गया है. दूसरी ओर सत्ताधारी तृणमूल ने दावा किया कि सांसद के लापता होने का आरोप निराधार है. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कालोबरन मंडल ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा पर गलत आरोप लगाये जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि सांसद ने ढाई साल में कम से कम 25/30 बार अंडाल ब्लॉक के विभिन्न इलाकों का दौरा किया है. सरकारी कार्यक्रमों, पार्टी कार्यक्रमों के अलावा सांसद कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी मौजूद रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा इस बार भी जीतेंगे. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है.