पोठिया में सांसद ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ की समीक्षा बैंठक

पोठिया.प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को स्थानीय सांसद डा जावेद आजाद ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों ने

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 8:17 PM

पोठिया.प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को स्थानीय सांसद डा जावेद आजाद ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों ने भाग लिया. बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर शिकायत की. और कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है.जिस पर सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर कारण जाना व सुचारू रूप से बिजली बहाल करने की बात कही.साथ ही जहां पर भी नदी से कटाव हो रहा है वहां कटाव रोकने के लिए विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कटाव निरोधक कार्य कराने का निर्देश दिया. वहीं सांसद डॉ जावेद ने स्पष्ट लफ्जों में कहा कि हमें भ्रष्ट एवं लापरवाह कर्मी पसंद नहीं है. कटाव निरोधी कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नदी कटाव, मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, सड़क, पुल-पुलिया, वन विभाग के कार्य पर चर्चा करते हुए कई योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत लागू करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. सांसद ने पंचायत में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा. कई योजना धरातल पर नजर ही नहीं आ रही है.इस पर योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों का शीघ्र जांच कर खामियों को दूर किया जाएगा.वहीं बैठक मे उपस्थित जल-नल विभाग के जेई से जानकारी मांगने पर कहा गया कि प्रखंड में सुचारू रूप से कार्य चल रहा है और नल का जल घर घर तक पहुंच रहा है. वहीं बैठक मे उपस्थित किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने हर घर जल नल योजना के जेई से कहा कि मेरे खुद के पंचायत दामलबाड़ी में अब तक आपका नल का जल का पानी नहीं पहुंचा है तो पूरे प्रखंड की क्या स्थिति होगी यह विचारणीय है. जिसपर पीएचडी विभाग के जेई ने कहा कि जहां भी पानी नहीं पहुंच रहा है,उसे एक माह के अंदर सही कर लिया जायेगा. इस मौके पर बीडीओ मो आसिफ,सीओ मोहित राज, पीओ ऋषि प्रकाश, सीडीपीओ प्रियंका श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version