प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

अररिया. अररिया कॉलेज अररिया में पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार पटना के अपर सचिव अनिल कुमार ठाकुर ने प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का शनिवार की सुबह साढ़े 09

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 7:45 PM

अररिया. अररिया कॉलेज अररिया में पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बिहार पटना के अपर सचिव अनिल कुमार ठाकुर ने प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का शनिवार की सुबह साढ़े 09 बजे निरीक्षण किया. जिसमें प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में एसएससी मॉर्निंग बैच के 35 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. केंद्र पर निदेशक डॉ बृजकिशोर राम प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के भंडारपाल सह लिपिक कन्हैया कुमार मिश्रा व कंप्यूटर ऑपरेटर मखमूर आलम भी मौजूद थे. प्रशिक्षण केंद्र की कार्य पद्धति, बच्चों की उपस्थिति व पुस्तकालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को देखकर अपर सचिव ने खुशी व्यक्त की. विद्यार्थियों से उनके प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में पूछताछ की व बेहतर तैयारी के लिए मार्गदर्शित भी किया. जांच के बाद अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक पाठक ने अंगवस्त्र भेंट किया व केंद्र के निदेशक ने अपर सचिव को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मौके पर कॉलेज के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version