पराली नहीं जलाने को लेकर किसानों को करें जागरूक : मुख्य सचिव

कटिहार. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (मुख्य सचिव कोषांग) के निर्देशानुसार सभी विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के मध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त व जिला

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:21 PM
an image

कटिहार. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (मुख्य सचिव कोषांग) के निर्देशानुसार सभी विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के मध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए विभिन्न विभागों यथा भवन निर्माण, उद्योग, ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास विभाग से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गयी. इस समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी जुड़े तथा आवश्यक निर्देशों को प्राप्त किया. बैठक में संबंधित विभागों के अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. जिसमें कटिहार-बलरामपुर स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे, स्मार्ट मीटर, पंचायत सरकार भवन का निर्माण, फसल कटाई का रिपोर्ट, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना आदि शामिल है. इसके अलावा वायु प्रदूषण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गयी. जिसमें धान की पराली जलाने को लेकर सख्त मना किया गया. साथ ही डीएम ने संबंधित अधिकारियों आदेश दिया कि अपने-अपने जिले में पराली जलाने को लेकर सभी किसानों को सचेत कर दिया जाय एवं निगरानी रखा जाय. ताकि कोई भी किसान पराली न जला पाये. आगामी 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर भी विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए परीक्षा के आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम के साथ-साथ नगर आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version