गीतों की रसधार में प्रवाहित हुआ देशभक्ति का तरंग

देशभक्ति के गीतों और प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं के दिलों में देशप्रेम की भावना को प्रज्वलित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 5:26 PM

बिरौल. बुधवार की देर शाम जे के कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति के गीतों और प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं के दिलों में देशप्रेम की भावना को प्रज्वलित कर दिया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीसीएलआर यूनुस अंसारी, गृह विभाग पटना के अनुमंडलीय लोक शिकायत अधिकारी राजेश कुमार वर्मा और स्थानीय समाजसेवी संजीव झा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत रेडियो स्टेशन के कलाकार ब्रजेश कुमार ने देशभक्ति गीत “है प्रीत जहां की रीत सदा ” से की, जिससे पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा. इसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया. गायिका साधना की “मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू ” की प्रस्तुति ने श्रोताओं को इतना भावुक कर दिया कि कई लोगों की आंखें नम हो गईं. नृत्य कलाकार सतेंद्र कुमार की प्रस्तुति, “ये गुजरने वाली हवा जरा बता दे ” पर उनकी नृत्य कला ने दर्शकों को देशभक्ति के जज्बे से भर दिया. वहीं, कुमार अशोक ने मोहम्मद रफी का लोकप्रिय देशभक्ति गीत “देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो ” गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.वाद्य कलाकारों में रत्नेश कुमार, संतोष कुमार, और प्रभात कुमार सहित कई अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. इस संगीतमय और भावपूर्ण शाम का संचालन शशि सिन्हा द्वारा किया गया. कार्यक्रम के समापन पर सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति अपने समर्पण को पुनः जीवंत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version