16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सारथी जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ठाकुरगंज. परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सारथी जागरूकता रथ मंगलवार को रवाना किया गया . बताते चले 11 जुलाई से 31 जुलाई तक

ठाकुरगंज. परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सारथी जागरूकता रथ मंगलवार को रवाना किया गया . बताते चले 11 जुलाई से 31 जुलाई तक होने वाले जनसंख्या स्थिरीकरण को ले परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु सारथी जागरूकता रथ को रवाना किया गया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने सारथी जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सारथी जागरूकता रथ नगर सहित दूरस्थ क्षेत्रों, महादलित टोलों, अल्पसंख्यक टोलों आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को परिवार नियोजन को लेकर जागरूक करेगा. सारथी रथ प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत में घूम- घूम कर लोगों को परिवार नियोजन के तहत महिला बंध्याकरण एवं पुरूष नसबंदी के लिऐ प्रेरित करेगा. लोगों को परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई साधनों के बारे में जानकारी देगा. उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण को बढ़ावा देने के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन होगा. इस अभियान के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत् प्रदान की जाने वाली सेवा यथा- बंध्याकरण, नसबंदी, कॉपर-टी एवं गर्भनिरोधक सूई (एमपीए) की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाना है. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की नहीं है. पुरुषों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है. पुरुष भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निभाएं. इस मौके पर बीएचएम बसंत कुमार ने बताया कि इस बार महिला बंध्याकरण के लिए 75, पुरूष नसबंदी के लिए 5, अंतरा इंजेक्शन, माला डी तथा के लिए तथा छाया हेतू 125 – 125 का लक्ष्य विभाग द्वारा दिया गया है. वहीं इस मौके पर बीसीएम कौशल कुमार, प्रखंड मूल्याकंन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, परिवार नियोजन परामर्शी (काउंसलर) संजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें