23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री ने किये कई विभागों की गहन समीक्षा, दिये कई आवश्यक निर्देश

किशनगंज.मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग - सह - प्रभारी मंत्री जमा खां के द्वारा गुरूवार को सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत कर गयी. सभी विभागों केद्वारा अपने

किशनगंज.मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – सह – प्रभारी मंत्री जमा खां के द्वारा गुरूवार को सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत कर गयी. सभी विभागों केद्वारा अपने विभागीय कार्यों पर पीपीटी के माध्यम से जिले के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी.जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की कार्यों की समीक्षा में डब्लूपीयू निर्माण, मनरेगा के तहत कार्यों,परिवाद के निष्पादन, गृह प्रवेश कार्यक्रम, गोवर्धन योजना, शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं,पठन पाठन,विद्यालय भवन का सीमांकन कार्य, एनजीओ के कार्यों, जिला आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत कटाव रोधी कार्य, तटबंधों की सुरक्षा, नाव, लाइफ जैकेट, मोटर बोट की व्यवस्था, बाढ़ शरण स्थल, बाढ़ आश्रय स्थल, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान की जानकारी ली. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री मुस्लिम प्रोत्साहन योजना, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, बिहार राज्य वक्फ विकास योजना, पीएम जन विकास कार्यक्रम योजना की समीक्षा की. इस मौके पर विधायक अध्यक्ष जिला परिषद रूकैया बेगम, डीएम, एसपी, डीडीसी, बंदोबस्त पदाधिकारी, एडीएम, एडीएम जिला लोक शिकायत, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें