प्रभात फेरी के नाम पर खानापूर्ति, चार कदम चलकर खत्म हो गयी रैली
संवाददाता, देवघर. विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगों को जागरूक करना था. लेकिन देवघर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों
संवाददाता, देवघर.
विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगों को जागरूक करना था. लेकिन देवघर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रभात फेरी के नाम पर खानापूर्ति कर आयोजन की इतिश्री कर दी. गुरुवार की सुबह पुराना सदर अस्पताल परिसर से प्रभात फेरी को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद एएनएम स्कूल की छात्राएं जैसे ही चार कदम आगे बढ़ी, फोटोग्राफी पूरा होते ही प्रभात फेरी को समाप्त कर दिया गया. विभाग के अनुसार इस रैली को पुराना सदर अस्पताल से टावर चौक, स्टेशन रोड के रास्ते महिला थाना होते हुए थाना मोड़ से वापस पुराना सदर अस्पताल में समाप्त करना था. यह प्रभात फेरी केवल फोटो सेशन करवाने भर रह गयी. रैली में जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, राज्य प्रशिक्षक सुधांशु पांडेय, डीपीएमयू सुनील मणि त्रिपाठी, डीपीएम नीरज भगत, बीटीटी शंकर दयाल थे. मामले को लेकर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता ने कहा कि सुबह में बारिश हो रही थी, जिस कारण प्रभात फेरी समाप्त कर दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है