प्रधान शिक्षक से मारपीट मामले में अरुणमय दास गिरफ्तार

फरक्का. न्यू फरक्का हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक के साथ मारपीट मामले में प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अरुणमय दास को फरक्का पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:24 PM

फरक्का. न्यू फरक्का हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक के साथ मारपीट मामले में प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अरुणमय दास को फरक्का पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विदित हो कि विगत 31 दिसंबर को न्यू फरक्का हाइस्कूल में प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अरुणमय दास की बात पर प्रधान शिक्षक मनिरुल इस्माल के साथ शिक्षक मोहम्मद तारिक हुसैन, किरणचंद्र दास, सोहराब अली, सूजन स्वर्णकार आदि के बीच क्लास रूटीन बनाने को लेकर बहस हो गयी थी. इसके बाद सभी ने मिलकर प्रधान शिक्षक मनिरुल इस्लाम को मारपीट कर गंभीर कर दिया था. इसके बाद मालदा अस्पताल में इलाज के दौरान मनिरुल इस्लाम की पत्नी मौसमी खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. तत्पश्चात पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद सूजन स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया था. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. सूत्रों के अनुसार, अरुणमय दास फरक्का विधायक के काफी करीबी हैं. टीएमसी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भी रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version