प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को लेकर बैठक
खूंटी. मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभुकों के चयन के लिए शनिवार को जिलास्तरीय समिति व जिलास्तरीय संचयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उप विकास
खूंटी. मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत लाभुकों के चयन के लिए शनिवार को जिलास्तरीय समिति व जिलास्तरीय संचयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने किया. इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी ने मत्स्य विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 25 टैंक बायोफ्लॉक व रंगीन मछली पालन के लिए रिऐयरिंग यूनिट का निर्माण योजना से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव जिलास्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. आवेदन के जांच के बाद घुनसुली निवासी महजबीन परवीन का चयन किया गया. इस अवसर पर कई अन्य प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. डीडीसी श्याम नारायण राम ने मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास, रोजगार सृजन और जिले में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें. उन्होंने मत्स्य विभाग अन्तर्गत जलाशयों में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन को लेकर बैठक करने का निर्देश दिया. वहीं जिला मत्स्य पदाधिकारी को मत्स्य निदेशालय द्वारा स्वीकृत खूंटी जिला के कुल 18 जलाशयों में मत्स्य अंगुलिकाओं के संचयन के लिए तिथि निर्धारित करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है