9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमचंद ने अपनी लेखनी से समाज को नयी दिशा दी

उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर शहर में अलग-अलग संगठनों ने बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया.

उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर शहर में अलग-अलग संगठनों ने बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ने उर्दू बाजार रेकाबगंज भागलपुर के कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रेमचंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष प्रणव कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद ने लेखनी के दम पर समाज व देश को नयी दिशा प्रदान की. पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ जयंत जलद, शशि भारती, रवि कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर प्रियंका, रवि कुमार सिंह, ज्योति कुमारी, रितेश कुमार, हैपी, गौतम, जयंत जलद, तनुजा, राखी, पीयूष आदि उपस्थित थे. साहित्य सफर ने मनायी जयंती

साहित्य सफर की ओर से शिक्षण संस्थान, मंदरोजा में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. रंजन कुमार राय ने कहा कि उनका संपूर्ण लेखन सामाजिक सरोकार से जुड़ा है. इस मौके पर संतोष कुमार अनमोल, प्रेम कुमार प्रिय, अजय शंकर प्रसाद, राजीव रंजन, शिवम कुमार, प्रशांत कुमार तिवारी उपस्थित थे. शहादत दिवस पर याद किये गये क्रांतिकारी उधम सिंह

फ्रेंड्स ऑफ तिलकामांझी सामाजिक मित्र मंडली भागलपुर की ओर से बुधवार को तिलकामांझी स्थित कार्यालय में क्रांतिकारी उधम सिंह के 84वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्ष इंदुभूषण झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. प्रधान संरक्षक जगतराम साह कर्णपुरी ने उधम सिंह का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है. इंदुभूषण झा ने कहा कि अंग्रेजों के अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब देने वालों में उधम सिंह का नाम शामिल है. क्रांतिकारी उधम सिंह ने अंग्रेज अधिकारी डायर की क्रूरता का बदला लेने के लिए लंदन जाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस मौके पर रजनीश सिंह , राज कुमार झा, राणा पोद्दार, चंदन झा, अमित प्रताप सिंह, सुमन भारती, अमित कुमार सरस्वती, दीपक कुमार सरस्वती, अजय वर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें