प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करायी थी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

रक्साैल. वीरगंज महानगरपालिका के वार्ड नंबर 3 छपकैया के 26 वर्षीय युवक वीरेन्द्र साह सोनार की हत्या मामले का नेपाल पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में नेपाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 5:57 PM

रक्साैल. वीरगंज महानगरपालिका के वार्ड नंबर 3 छपकैया के 26 वर्षीय युवक वीरेन्द्र साह सोनार की हत्या मामले का नेपाल पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में नेपाल पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने ही मिलकर वीरन्द्र साह सोनार के हत्या की साजिश रची थी. इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर प्रकाश सापकोटा ने बताया कि पुलिस की जांच में वीरेन्द्र साह की पत्नी मनीषा देवी व पर्सा जिला के बहुदरमाई नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 निवासी विजय कुमार साह कलवार के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध की पुष्टि हुई है. इसी अवैध संबंध के कारण अपने पति से छूटकारा पाने की नियत से मनीषा ने विजय के साथ मिलकर अपने पति वीरेन्द्र के हत्या की साजिश रची. उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर 2024 को वीरेन्द्र मुसहरवा मेला घुमने जाने के लिए घर से निकला था और 17 अक्टूबर 2024 को वीरेन्द्र का शव परसौनी गांवपालिका के वार्ड नंबर 1 स्थित गंडक नहर के त्रिवेणी पुल के नजदीक से बरामद किया गया था. मृतक के सर में गंभीर चोट देखने के बाद इस मामले में पुलिस के हत्या की आशंका पर जांच को आगे बढ़ाया गया. अब इस मामले में मृतका की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पत्नी बनी थी लाइनर

मृतक की पत्नी ने विजय को अपने पति विरेन्द्र के संबंध में सारी जानकारी साझा की. मेला जाने के बारे में मनीषा ने ही विजय को खबर दिया था. मेला देखकर लौटने के क्रम में आरोपी मृतक का पीछा कर रहा था और पुल के नजदीक पहुंचने पर सुनसान इलाका देखकर रात के करीब 9 बजकर 30 मिनट पर विजय के द्वारा गमछा से गला दबाकर वीरेन्द्र की हत्या कर दी गयी.

रक्सौल से गिरफ्तारी

हत्या के कुछ दिन के बाद पुलिस की जांच में सब सारी बातें सामने आ गयी तो इस घटना के मुख्य आरोपी विजय कुमार साह कलवार जो घटना के बाद सीमावर्ती रक्सौल बाजार में छूपकर रह रहा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में भी विजय ने अवैध प्रेम संबंध के कारण हत्या की योजना बनाने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने पहले ही मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version