हवेली खड़गपुर प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर, भूमिहीनों को बासगीत पर्चा, दाखिल खारिज में खामी सहित जनसमस्याओं को लेकर एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी की प्रखंड इकाई ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व का. शेखर कुमार एवं गंगाराम पासवान ने किया. नगर के झील पथ स्थित पार्टी कार्यालय से प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां और बैनर लिए जन समस्याओं की आवाज बुलंद करते हुए नंदलाल बसु चौक, एकता पार्क, पुरानी चौक, थाना मोड़, अंबेडकर चौक का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया. प्रदर्शन में शामिल लोग सभी भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देना होगा, पंचायत में शिविर लगाकर दाखिल खारिज का कार्य करना होगा, घूस मांगने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त करो, मदनपुर, शामपुर तथा मंदारे, कुलहड़िया गांव में नाला का निर्माण करो, प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो, मनमाना लगान वसूली बंद करो के नारे लगा रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए का. इंद्रदेव पासवान ने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर गरीबों को सताने जैसा है. सचिव रमन सिंह ने कहा कि सरकार ने भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा दिया है. लेकिन कब्जा नहीं दिलाया. कर्मचारी दाखिल खारिज करने में अड़ंगा लगाता है और घूस की मांग करता है. शेखर कुमार और गंगाराम पासवान ने कहा कि 5 अगस्त को पटना में का. शिवदास घोष की स्मृति सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता अपनी भागीदारी निभायें. मौके पर विशाल कुमार, रघुवीर मरांडी, रंजीत मंडल, उषा देवी, रंजू देवी, रिंकू देवी, भुवनेश्वर कुमार, बबीता कुमारी, भरत देव, राजकुमार, कविता, संजू, विनोद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है