24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाने की मांग को ले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष दिया धरना

किशनगंज. बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिया धरना. जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू की अध्यक्षता में

किशनगंज. बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिया धरना. जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू की अध्यक्षता में एवं कांग्रेस विधायक इज़हारुल हुसैन के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर हटाओ को ले कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज आलम, बिहार कांग्रेस डेलीगेट राकेश मिश्रा मौजूद थे. इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज आलम ने कहा कि बिजली के बहुत ज्यादा बिल से परेशान राज्य के लोग इससे मुक्ति मांग रहे हैं. वहीं कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ अभियान को काफी समर्थन मिल रहा है क्योंकि लोग बढ़े हुए बिल और कनेक्शन कटने की चिंता से परेशान हैं. उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों को समझा रही है कि स्मार्ट मीटर एक घोटाला है जिससे आम लोगों का पैसा सत्ताधारी नेता और बड़ी कंपनियां लूट रही हैं. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि सबसे शिक्षित राज्य केरल ने भी इसे बंद कर दिया है. गुजरात ने बिल में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद स्मार्ट मीटर को लगाना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आंदोलन को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मौजूद रहे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आजाद साहिल, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, वरीय कांग्रेस नेता साहब आलम, शमशीर अहमद दारा, तबस्सुम सबजार, उत्तम दास, जुल्फेकार अंसारी, तौसीफ अंजार, जिला महासचिव अब्सारुल हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें