10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Priorities of Khunti MLA खूंटी का विकास करना मेरी प्राथमिकता : राम सूर्या

खूंटी. खूंटी से झामुमो के टिकट पर नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि वह खूंटी विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे. खूंटी विधानसभा नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र का

खूंटी. खूंटी से झामुमो के टिकट पर नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि वह खूंटी विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे. खूंटी विधानसभा नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र का समुचित विकास करना प्राथमिकता होगी. वहीं शिक्षा, रोजगार उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. उन्होंने कहा कि खूंटी में एक भी महिला कॉलेज और बीएड कॉलेज नहीं है. कॉलेज की आवश्यकताओं को पूरा किया जायेगा. शिक्षा में सुधार की जरूरत है. स्कूल तो हैं लेकिन शिक्षक पढ़ाई में ठीक से ध्यान नहीं देते हैं. मध्याह्न भोजन भी ठीक से नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की कमी है. कई सड़कें खराब हो गयी हैं. कई गांवों में पानी की घोर समस्या है. ग्रामीणों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है. कर्रा क्षेत्र में हाथियों के भय से लोगों को निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासियों से जुड़े मुद्दे पर जमीनी स्तर पर काम करेंगे. कला-संस्कृति और खेलकूद पर भी ध्यान दिया जायेगा. खेल के क्षेत्र में खूंटी पहले से आगे है उसे और बढ़ावा दिया जायेगा. पंचायत सचिवालयों को दुरुस्त किया जायेगा.

संक्षिप्त जीवन परिचय :

नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्या मुंडा का जन्म तिथि पांच जून 1980 है. उनका पैतृक गांव नामकोम प्रखंड के हुहांगहातू है. वहीं, उनका निवास मारंगहादा थाना क्षेत्र के हटिंगचौली गांव है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से वह खूंटी में रहते हैं. वहीं, वर्ष 2006 से राजनीति में सक्रिय हैं. वह अपने गांव का ग्राम प्रधान भी हैं. उन्होंने वर्ष 2019 में झारखंड पार्टी से भी चुनाव लड़ा था. प्रारंभिक शिक्षा गांव में पूरा किया. रांची के एजी चर्च हाई स्कूल से वर्ष 1995 में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किये. वहीं, संत जेवियर कॉलेज से हिंदी ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वह छात्र जीवन में भी राजनीति में थे. होस्टल में वह अध्यक्ष रहे थे. वहीं, कॉलेज के दिनों में छोटानागपुर मुंडा छात्र संघ के अध्यक्ष रहे. वर्ष 1998 में शादी की.

पांच प्राथमिकताएं

1. शिक्षा में सुधार और रोजगार उपलब्ध कराना

2. महिला कॉलेज और बीएड कॉलेज की आवश्यकता को पूरा करना

3. ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करना

4. पेयजल की समस्या को दूर करना

5. कला-संस्कृति और खेलकूद को बढ़ावा देना

दक्षिणी छोटानागपुर में सबसे अधिक मतों से विजयी :

विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्या मुंडा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में सबसे अधिक मतों से विजयी हुए हैं. उन्होंने 42053 मतों से भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा को पराजित किया. राम सूर्या मुंडा को 91721 और नीलकंठ सिंह मुंडा को 49668 मत मिले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें