14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परितोष-मिनी के भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

हटिया गाछी स्थित काली मंदिर परिसर में दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम आयोजित सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हटिया गाछी स्थित काली मंदिर परिसर में काली पूजा को लेकर आयोजित

हटिया गाछी स्थित काली मंदिर परिसर में दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम आयोजित सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हटिया गाछी स्थित काली मंदिर परिसर में काली पूजा को लेकर आयोजित दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम के दूसरे दिन दिल्ली से आये भजन गायक संजय दुआ ने कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद टाटा से आयी राधा रानी ने मैया की चुंदरी हवा में लहराये रे, जय काली कलकत्ता वाली, बिगड़ी मेरी बना दे सहित एक से बढ़कर एक भजन से कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. जिसके बाद पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आये भास्कर जी नृत्य नाटिका ग्रुप ने एक से बढ़ कर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों से खूब तालियां बटोरी. वहीं झारखंड के परितोष-मिनी ने भी एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए शनिवार देर शाम करीब आठ बजे शुरू हुआ कार्यक्रम सुबह तीन बजे संपन्न हुआ. कार्यक्रम में भीड़ इतनी जबरदस्त हो गई थी कि भीड़ को नियंत्रित करने में काली पूजा मेला कमेटी के सदस्य व स्थानीय पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गये. इस दौरान जय मां काली के गगनभेदी जयघोष से पूरे इलाके में भक्ति में माहौल बना रहा. इस मौके पर काली पूजा मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत, वीरेंद्र भगत, डॉ प्रमोद भगत, डॉ उमेश भगत, डॉ आनंद भगत, सुमित गुप्ता, विजय गुप्ता, श्रवण भगत, आयुष कुमार, ओम बाबू, सुभाष राज, ऋषभ कुमार, रौशन पोद्दार, विक्की गुप्ता, राजेश, सचिन, सन्नी भगत, रिशव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें