परिवहन विभाग और एनएच की टीम ने अड़की-खूंटी मार्ग का किया निरीक्षण
खूंटी. जिले में सड़क दुर्घटना में नियंत्रण लाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला परिवहन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने खूंटी-अड़की सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क
खूंटी. जिले में सड़क दुर्घटना में नियंत्रण लाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला परिवहन विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने खूंटी-अड़की सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क निर्माण से संबंधित हो रहे कार्यों का भी जायजा लिया. निरीक्षण में सपारोम मोड़, सायको थाना, सायको बाजार, जरांगा, हेमरोम चौक, हेमरोम बाजार, सेरेंगहातू मोड़, अड़की थाना के समीप और अन्य कई स्थलों का निरीक्षण किया गया. जांच में जहां सड़क घुमावदार हैं, वहां साइनेज लगाने का निर्देश दिया. इस मार्ग में कई स्थान पर क्रैश बैरियर, रंबल स्ट्रिप, साइनेज, कैट्स आई डेलीनेटर लगाने व सभी संवेदनशील स्थान पर रोड मार्किंग कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान कई स्थान को नो ओवरटेक जोन के तौर पर चिन्हित कर संबंधित बोर्ड लगाने को कहा. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज, सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग रांची, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, कनीय अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है