प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में मची है लूट : पिंटू

भरगामा. भरगामा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना से संचालित मिट्टी वर्क योजना में जमकर धांधली बरती जा रही है. यही नहीं संचालित योजनाओं में मजदूरों की हकमारी की जा रही

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:15 AM

भरगामा. भरगामा प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना से संचालित मिट्टी वर्क योजना में जमकर धांधली बरती जा रही है. यही नहीं संचालित योजनाओं में मजदूरों की हकमारी की जा रही है. मजदूरों की जगह जेसीबी व ट्रैक्टर से काम किया जा रहा है. इससे संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों की उदासीनता बनी हुई है. उक्त बाते खुटहा बैधनाथपुर के पंचायत समिति प्रतिनिधि सह समाजसेवी सितांशु शेखर पिंटू ने कही. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत संचालित मिट्टी वर्क पीआरएस से लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी तक के लिए कामधेनु साबित हो रहा है. योजना में विभिन्न स्तरों पर जमकर लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि योजनाओं में तीस प्रतिशत तक का कमीशनखोरी की जा रही है. योजना में हुई मजदूरी के नाम पर घर बैठे मजदूरी का कार्य दिवस दिखाकर कागज तैयार कर राशि को की निकासी किये जाने का आरोप उन्होंने लगाया. रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित सिकटी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी स्थित सभाभवन में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें पुराने कमेटी को भंगकर 09 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक में अस्पताल के अंदर की व्यवस्था को सुदृढ़ और उसे संचालित करने की दिशा में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ परवेज आलम ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से ग्यारह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए. जिसमें भवन के बाहरी दीवारों में रंग रोगन, परिसर की समुचित सफाई, लैपटॉप क्रय तथा वीसी करने हेतु टेबुल माइक व एलईडी खरीदने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया.. साइबर अपराधियों ने मजदूर के बैंक खाते से उड़ाये 52 हजार फारबिसगंज. अज्ञात साइबर अपराधी के द्वारा एक व्यक्ति के बैंक खाता से फर्जी तरीके से 52 हजार रुपये निकासी कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित सिकंदर कुमार दास पिता बलराम दास साकिन समौल तिरसकुंड वार्ड 11 थाना फारबिसगंज निवासी ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर घटित घटना की जानकारी देते अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने व राशि बरामद कराये जाने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाया है. आवेदन में बताया है कि पीएनबी शाखा में उनका बैंक खाता है. 28 जून 2024 को वे बैंक पहुंच कर अपने बैंक खाता में पांच हजार रुपये जमा किया था बैंक में कुल राशि 51 हजार 906 रुपये जमा था. 01 जुलाई 2024 को उनके खाता में 600 रुपये जमा हुआ. पीड़ित ने आवेदन में आगे कहा है कि जब वे राशि चेक करने के लिए बैंक गये तो पता चला कि उनके बैंक खाता में महज 04 रुपया 32 पैसा है. पीड़ित ने बताया कि जब खाता का स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि उनके बैंक खाता से कुल 52 हजार 507 रुपये का फर्जी तरीके से निकासी कर लिया गया है. पीड़ित ने कहा कि उनके मोबाइल पर न तो कोई मैसेज आया और ना ही उन्होंने किसी से बैंक खाता से संदर्भित कोई बात शेयर किया बावजूद उनके बैंक खाता से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 52 हजार रुपये का फर्जी तरीके से निकासी कर लिया. पीड़ित के द्वारा थाना में आवेदन देने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version