फोटो- 12 कैप्सन- कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, पिपरा नगर पंचायत के मेन रोड स्थित महाराज परिसर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रखंड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रामविलास कामत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, जदयू जिला उपाध्यक्ष हरेकांत झा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी ने किया. मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोद्दार ने किया. विधायक कामत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनडीए गठबंधन लोकसभा की 400 सीटों के लक्ष्य को पार करेगा. पहले चरण के हुए चुनाव में हुई वोटिंग में यह आंकड़ा छूता हुआ स्पष्ट दिखने लगा है. लोगों ने खुले मन से एनडीए के पक्ष में भारी मतदान किया है. कहा कि निवर्तमान सांसद दिलेश्वर कामैत ने इस क्षेत्र में सुपौल-अररिया रेल लाइन, परसरमा-अररिया ग्रीन फील्ड परियोजना सड़क जैसी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के लिए जो कार्य किए हैं, अपने आप में उदाहरण है. कार्यक्रम को निर्मल कुमार निराला, उपेंद्र मंडल, मनोज कुमार सिंह, गोपाल यादव, प्रमोद खान, उद्यानंद विश्वास, विद्यानंद झा, इंद्रदेव मंडल, सुरेश सिंह, दुर्गानंद मंडल, मजनू अंसारी, मनान, सुनील कुमार, जियाउल खान, महेश मेहता, परमेश्वरी चौधरी, मदन मोहन शर्मा सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है