प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कई योजना कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी

ठाकुरगंज. प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक शुक्रवार को में ठाकुरगंज में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य सचिव सह बीडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 8:35 PM

ठाकुरगंज. प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक शुक्रवार को में ठाकुरगंज में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य सचिव सह बीडीओ सुमित कुमार ने की. इस दौरान वरीय उपसमाहर्ता सह ठाकुरगंज प्रखंड के वरीय प्रखंड पदाधिकारी सुनीता कुमारी भी मौजूद थी. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी के मार्गनिर्देशन पर प्रखंड एवं अंचल स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा बैठक में एजेंडावार अंतर विभागीय कार्यक्रमों व योजनाओं में आ रही समस्याओं के समुचित एवं ससमय निपटाने हेतु बैठक की गई. बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं के कार्यों के प्रगति समीक्षा की गई. बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार आयोजित बैठक में प्रखंड स्तर के सभी विभाग के पदाधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित विकास कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी लेते हुए कार्यों की समीक्षा की गई. बीडीओ सुमित कुमार ने सबों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रखंड के विकास में सभी अपने विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच पहुंचाने की बात कही. इस मौके पर प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के प्रेक्षक सह वरीय उपसमाहर्ता सह ठाकुरगंज प्रखंड के वरीय प्रखंड पदाधिकारी सुनीता कुमारी, सीओ सुचिता कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, बीपीआरओ अजीत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरगुना शाहीन, बीसीओ अंजय कुमार व आलोक कुमार, पशु चिकित्सक डॉ संजय कुमार, पीओ मनरेगा सुशील कुमार सिद्धू, बीडब्लूओ सुधाकर राम, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अद्वितीय राय, बीएसओ अवधेश शर्मा आदि सहित अन्य अधिकारी व प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version