परमात्मा से जुड़ने के लिए योग आवश्यकः चतुरानंद महाराज

दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग के 61वां वार्षिक अधिवेशन का दूसरे दिन हुआ भव्य समापन सहरसा . स्थानीय पटेल मैदान में दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग के 61वां वार्षिक अधिवेशन

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 6:12 PM

दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग के 61वां वार्षिक अधिवेशन का दूसरे दिन हुआ भव्य समापन सहरसा . स्थानीय पटेल मैदान में दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग के 61वां वार्षिक अधिवेशन का दूसरे दिन भव्य समापन किया गया. इस अवसर पर 20वीं सदी के महान संत सद्गुरू महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज के हृदय स्वरूप महर्षि शाही स्वामी महाराज के विशेष कृपा प्राप्त संतमत के प्रधानाचार्य ब्रम्हर्षि चतुरानंद महाराज का रविवार को गाजे-बाजे के साथ सत्संग स्थल पर पदार्पण हुआ व भव्य स्वागत किया गया. विराट पंडाल में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि परमात्मा के प्राप्ति के लिए निरंतर योग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि योग जोड़ है. जैसे 2 जोड़ 2 बराबर चार होता है उसी तरह परमात्मा से जुड़ने के लिए योग आवश्यक है. जीवन को सार्थक बनाना है तो गुरु भक्ति करनी पड़ेगी. मंच पर विराजमान स्वामी धैर्यानंद महाराज, शाही शरण महाराज, शंभु चेतन महाराज, प्रेमानंद महाराज, अनुभावनंद महाराज, ज्ञानी बाबा, रामलाल ब्रम्हचारी, गौतम बाबा, श्री मोहन बाबा, नवल किशोर बाबा, उपेंद्र बाबा, महेशानंद बाबा सहित अन्य साधु-संतों ने अपने अमृतवाणी से मौजूद भक्तजनों को अमृत पान कराया. वहीं चर्चित कवि अरविंद मिश्र नीरज ने स्वलिखित अभिनंदन पत्र पढ़कर अभिनंदन किया. संपूर्ण पटेल मैदान को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया. निशुल्क पार्किंग, भोजनालय, पेयजल, शौचालय, आवासन व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया. सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन ने अपना भरपूर योगदान दिया. इस दौरान नगर निगम द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था, जिला प्रशासन एवं अग्निशामालय का भी भरपूर सहयोग मिला. वहीं मत्स्यगंधा स्थित कोसी बिहार होटल में साधु-संतों के आवासन व भोजनालय का व्यवस्था की गयी. जबकि डॉ सुनील कुमार पुष्पम, डॉ दिनेश कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ संगीता झा, डॉ कैतकी, डॉ बबन कुमार सिंह, डॉ रणवीर कुमार सिंह, डॉ गौतम झा, डॉ रजनीश सिंह, डॉ नवीन कुमार, योगी संजू दीदी ने शिविर लगाकर लोगों का निशुल्क स्वास्थ जांच कर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी. सत्संग स्थल पर लगे मेला आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निदेशक डॉ रजनीश रंजन, एसआर हॉस्पिटल निदेशक डॉ रमण झा ने भी माल्यार्पण कर चतुरानंद महाराज का स्वागत किया. महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने अंत तक अपनी भूमिका निभाई. जिला संतमत सत्संग के अध्यक्ष हरि नारायण राम ने आयोजन की सफलता के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, अग्निशामालय सहित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. मीडिया प्रभारी चंदन वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम की भव्यता एवं सफलता के लिए अशोक यादव, सुमन यादव, निभाष कुमार, रणजीत कुमार, डॉ धनोज कुमार, विवेकानंद कुमार सहित अन्य ने भरपूर मेहनत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version