प्रमुख :: कांग्रेसियों ने केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान का फूंका पुतला

नीट यूजी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन प्रतिनिधि, दुमका नीट यूजी की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने तथा उजागर हो रहीं अनियमितता के सामने

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:16 PM
an image

नीट यूजी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन प्रतिनिधि, दुमका नीट यूजी की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने तथा उजागर हो रहीं अनियमितता के सामने आने पर विरोध व हंगामा बढता जा रहा है. रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी के नेतृत्व में टीन बाजार चौक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि नीट यूजी की परीक्षा 2024 पेपर लीक हुआ है. आये दिन सरकार में परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं. यह केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने 24 लाख छात्र-छात्राओं भविष्य को गंभीरता से ले रहे हैं. इस विषय पर वे चुप नहीं बैठनेवाले हैं. कहा कि राहुल गांधी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होंने देंगे. कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अविलंब बर्खास्त करे. ऐसा शिक्षा मंत्री की जरूरत हमारे देश को नहीं है, जो छात्रों के भविष्य के साथ खेलें. कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सड़क पर उतर चुकी है. नीट की परीक्षा अविलंब रद्द नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी व्यापक आंदोलन करेगी. कहा कि कांग्रेस छात्र के हित के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. हमलोग छात्रों के भविष्य को बर्बाद नहीं होने देंगे. मौके पर प्रेम कुमार साह, संजीत कुमार सिंह, मो अली इमाम, विलियम टुडू, अरविंद यादव, संतोष सिंह, महबूब आलम, सत्यनारायण यादव, रूपेश सिंह आदि शामिल थे. फोटो : 23 डीयूएम-202 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान का पुतल दहन करते कांग्रेसी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version