प्रो सुकुमार मिश्रा ने आइआइटी आइएसएम के निदेशक का पदभार संभाला
धनबाद. प्रो सुकुमार मिश्रा ने बुधवार को आइआइटी आइएसएम के निदेशक का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने निवर्तमान निदेशक प्रो जेके पटनायक से प्रभार लिया. प्रो सुकुमार को आइआइटी
धनबाद.
प्रो सुकुमार मिश्रा ने बुधवार को आइआइटी आइएसएम के निदेशक का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने निवर्तमान निदेशक प्रो जेके पटनायक से प्रभार लिया. प्रो सुकुमार को आइआइटी आइएसएम को 18 अप्रैल को निदेशक बनाने की अधिसूचना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की थी. प्रोफेसर मिश्रा का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा. आइआइटी आइएसएम का निदेशक पद पिछले वर्ष जुलाई से खाली था. तब से प्रो जेके पटनायक प्रभारी निदेशक थे.आइआइटी दिल्ली से जुड़े हैं 21 वर्षों से :
प्रोफेसर मिश्रा पिछले 21 वर्षों से आइआइटी दिल्ली से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बीटेक और एमटेक की पढ़ाई एनआइटी राउरकेला से की है. प्रो सुकुमार मिश्रा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के देश के जाने-माने वैज्ञानिकों में गिने जाते हैं. उनके नाम पर कई आविष्कार हैं, जिसमें से 13 आविष्कार के लिए उन्हें पेटेंट मिला है. जब उन्हें आइआइटी आइएसएम का निदेशक बनाया गया था, तब वह अबूधाबी में आइआइटी दिल्ली के सेंटर के डीन थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है