प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनायें : विधायक

खूंटी. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने शुक्रवार को बकरी पालन में सफल प्रशिक्षणार्थियों के सम्मान में सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त करने

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:19 PM

खूंटी.

बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने शुक्रवार को बकरी पालन में सफल प्रशिक्षणार्थियों के सम्मान में सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें दस दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. कहा कि आरसेटी जिले के ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ा रहा है. जिले के ग्रामीणों में काफी क्षमता है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता, वित्तीय साक्षरता और स्वरोजगार ही सामाजिक उन्नति की कुंजी हैं. स्वरोजगार से क्षेत्र से पलायन की समस्या समाप्त होगी. संस्थान के निदेशक मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में उलिहातू के बागरी गांव के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बकरी पालन का प्रशिक्षण पाकर अब ग्रामीण अपना स्वरोजगार तैयार कर सकते हैं. इसके लिए बैंक और सरकार से उन्हें वित्तीय सहायता दी जायेगी. संचालन सुशील कुमार ने किया. मौके पर जिप सदस्य सुशील संगा, संयुम अंसारी, संजय कुमार, निर्मल कुमार, जितेंद्र, कमलेश सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version