प्रतिमा मुर्मू बनीं जंगलपुर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के जंगलपुर गांव में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर आमसभा का आयोजन हुआ. मौके पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव, महिला पर्यवेक्षिका नियोति दास,

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:39 PM

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के जंगलपुर गांव में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर आमसभा का आयोजन हुआ. मौके पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव, महिला पर्यवेक्षिका नियोति दास, मुखिया समेत संबंधित क्षेत्र की एएनएम एवं विद्यालय के सचिव मौजूद थे. विभागीय निर्देशों के आलोक में चयन प्रक्रिया की गयी, जिसमें प्रतिमा मुर्मू का चयन प्रक्रिया के मानकों में योग्य पाये जाने पर किया गया. प्रतिमा मुर्मू को उपस्थित चयन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने औपबंधिक चयन-पत्र दिया. विदित हो कि यह गांव पहाड़िया जनजाति समुदाय का है. इस गांव में पीएम जनमन योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया गया है, जिसके तहत सेविका का चयन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version