प्रतिमा विसर्जन के दौरान रोड़ेबाजी के मामले में 13 पर प्राथमिकी
गुरुआ. बरमा पंचायत के विशुनपुर गांव में शुक्रवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी थी. इससे कई लोग चोटिल हो गये थे. फलस्वरूप गांव
गुरुआ. बरमा पंचायत के विशुनपुर गांव में शुक्रवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी थी. इससे कई लोग चोटिल हो गये थे. फलस्वरूप गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 13 लोगों को नामजद बनाते हुए गुरुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि शनिवार की शाम गुरुआ थाना में शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्ष के लोगों के बीच आपसी सहमति बनायी गयी, ताकि आगे से ऐसी कोई घटना न हो. उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है