प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति हो जागरूक, साथ ही अपनी जिम्मेदारी पर एक पौधा लगाएं

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय और आरडी एंड डीजे कॉलेज कैंपस में रविवार को प्रभात खबर अखबार के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत मुंगेर ब्यूरो ऑफिस की ओर से

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:46 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय और आरडी एंड डीजे कॉलेज कैंपस में रविवार को प्रभात खबर अखबार के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत मुंगेर ब्यूरो ऑफिस की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विश्वविद्यालय व कॉलेज के अधिकारियों व विद्यार्थियों द्वारा 50 फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. मुख्य अतिथि के रूप में एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ रोहित कुमार तथा आरडी एंड डीजे कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ प्रभाकर कुमार पोद्दार थे. प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव, एनएसएस कोऑर्डिनेटर व कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी ने विश्वविद्यालय व कॉलेज कैंपस में पौधरोपण किया. इस दौरान कुलसचिव ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण के प्रति लोग लापरवाह हुए है. उसके कारण कई प्रकार की प्राकृतिक मुसीबतें बढ़ गयी है. इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पर एक पौधा लगाना चाहिये तथा उसकी रक्षा तबतक करनी चाहिये, जबतक वह बड़ा पेड़ न बन जाये. एनएसएस को-ऑर्डिनेटर ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम बहुत ही प्रभावशाली है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. एनसीसी पदाधिकारी ने कहा कि आज के समय में जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है. उसके लिये जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति इसके संरक्षण को लेकर जिम्मेदार हो. अधिकारियों ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते वहां मौजूद प्रत्येक विद्यार्थियों को एक-एक पौधे अपने नाम कर उसकी सेवा करने की अपील की. इस दौरान परीक्षा विभाग के कर्मी अवधेश कुमार सिंह, एनएसएस कार्यालय कर्मी सौरभ शांडिल्य, स्थापना शाखा कर्मी तन्मय मनीष सहित 9 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट सुजीत कुमार, दिवेश कुमार, अमन कुमार, गौरव कुमार, आलोक कुमार, आनंद सिंह राजपूत, प्रिंस राज, लव राज, करण कुमार, रविश कुमार, पियूष कुमार, मो. फैयाज, विकास कुमार, मो. दिलशान अंसारी, मो. कासिफ, पद्माक्षी कुमारी, सृष्टि कुमारी, मुस्कान कुमारी, आयुषी कुमारी, सोनम कुमार, एनएसएस के शुभांशू कुमार, विपुल कुमार, राजन कुमार, अंकुश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version