बथनाहा. एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में विगत 2 सप्ताह से समस्त बाह्य सीमा चौकी स्तर तक पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली को अपनाने के लिए मिशन फॉर लाइफ विषय वस्तु अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली को सर्वजनों को अपनाने की जागरूकता के उद्देश्य से मिशन फॉर लाइफ विषय वस्तु अंतर्गत श्री विक्रम के नेतृत्व में एसएसबी कैंप बथनाहा से बीसीपी गेट जोगबनी तक वाहिनी के अधिकारियों कार्मिकों व मध्य विद्यालय कोसी शिविर बथनाहा के छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में उपस्थित समस्त कार्मिकों बच्चों व आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री विक्रम ने कहा कि संपूर्ण सृष्टि की रक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है. अतः आप सभी अपने दैनिक जीवन शैली को पर्यावरण की रक्षा के अनुरूप बनाने के लिए संकल्प लें. जीवन रक्षक पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी बहुमूल्य जिम्मेदारी सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है