23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पौधरोपण जरूरी: डीडीसी

वन महाेत्सव पर उप विकास आयुक्त ने लगाया पौधा अररिया प्रखंड के गैयारी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन फोटो:32-वन महोत्सव पर पौधा रोपण करती डीडीसी रोजी

वन महाेत्सव पर उप विकास आयुक्त ने लगाया पौधा अररिया प्रखंड के गैयारी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन फोटो:32-वन महोत्सव पर पौधा रोपण करती डीडीसी रोजी कुमारी व अन्य. अररिया. जिले के अररिया प्रखंड स्थित आदर्श पंचायत गैयारी के वार्ड संख्या 15 सुप्रिया कुमारी के घर के निकट उसकी भूमि पर एक यूनिट पौधरोपण किया गया. अररिया की उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी ने वन महोत्सव के मौके पर पंचायत में मनरेगा से पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत, सहायक अभियंता रवि कुमार, मुखिया वाजेदा तबस्सुम, मुखिया प्रतिनिधि मसूद आलम, पंचायत रोजगार सेवक के अलावा ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस मौके पर डीडीसी रोजी कुमारी ने सभी ग्रामीण का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग अपने घर के अगल-बगल के खाली जगहों पर अधिक से अधिक पौधा लगायें साथ ही सरकारी भूमि भी अगर खाली है तो वहां भी मनरेगा के सहयोग से पौधरोपण करायें. प्रकृति की रक्षा व पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पौधरोपण जरूरी है. आज से इस वन महोत्सव की शुरुआत की गई है जिसका मकसद अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश जन जन तक पहुंचाना है. ——————– भाजपा जिला उपाध्यक्ष के घर पहुंचे सांसद अगर पप्पू झा की हत्या हुई है, तो हत्यारों को सजा भी जरूर मिलेगी फोटो:33-जहानपुर स्थित भाजपा नेता के आवास पर परिजनों से बात करते सांसद प्रदीप कुमार सिंह. अररिया. बीते सप्ताह अररिया नगर स्थित शिवपुरी वार्ड संख्या नौ में भाजपा नेता राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा की हुई संदेहास्पद मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पायी है. हालांकि इस घटना के बाद से ही परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग लगातार कर रहे हैं. बता दें कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह लगातार हीं घटना पर नजर बनाये हुये हैं, लेकिन वे परिजनों से मिल नहीं पाये थे. घटना के पांचवें दिन दिल्ली से लौटे सांसद ने दिवंगत नेता के पैतृक गांव जहानपुर जाकर परिजनों से मिलकर शोक- संवेदना व्यक्त की. सांसद ने कहा कि राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे. सांसद ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पप्पू झा जैसा समर्पित कार्यकर्ता का चला जाना जिला भाजपा परिवार के साथ हमारे लिए भी दुखद है, जिसकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, सांसद ने परिजनों से बात करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझा कर दोषियों पर कार्रवाई करेगी. कहा कि इस बात की गारंटी है कि अगर पप्पू झा की हत्या हुई है तो यह तय है कि हत्यारे जो भी होंगे उन्हें सजा जरूर मिलेगी. इस दौरान सांसद के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय झा भी मौजूद दिखें. अजय झा ने कहा कि पप्पू झा काफी मिलनसार व्यक्ति थे, उनका हत्या संदिग्ध है. ऐसे में जो भी उनके साथ उन पर शक की सुई तो जायेगी हीं, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करें, प्रयास करें कि निर्दोष फसे नहीं लेकिन एक भी दोषी बचे नहीं. मुखिया शाद अहमद बबलू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष आकाश राज, जुबैर आलम, अविनाश सिंह के साथ अन्य समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें