55 बोतल विदेशी शराब लेकर मुंगेर बस स्टैंड में वाहन का कर रही इंतजार मुंगेर . पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से विदेशी शराब की खेप लेकर बेगूसराय जा रही दो महिलाओं को 55 बोतल विदेशी शराब के साथ सोमवार को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह शराब के साथ मुंगेर बस स्टैंड में वाहन का इंतजार कर रही थी. गिरफ्तार दोनों महिला बेगूसराय जिले के मंझोल की रहने वाली है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बताया जाता है कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो महिला बड़ा सा बैग लेकर मुंगेर बस स्टैंड में खड़ा है. बैग में भारी मात्रा में शराब है. जिसे ले जाने के लिए ऑटो को रिजर्व कर रही है. कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब बैग की तालाशी ली तो उससे रॉयल कस्टल कंपनी का 750 एमएल का 2 पीस, सिक्किम नाइट कंपनी के 750 एमएल का 47 पीस एवं 6 पीस कैन वीयर बरामद किया गया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों महिला बेगुसराय जिले के मंझोल निवासी चंदन महतो की पत्नी उषा देवी एवं सत्तो महतो की पत्नी लुखिया देवी है. जो न्यूजलपाईगुडी से शराब लेकर ट्रेन से जमालपुर रेलवे स्टेशन उतरी थी. जहां से ऑटो पकड़ कर दोनों मुंगेर बस स्टैंड पहुंची. वहां से ऑटो, टोटो अथवा बस पकड़ कर बेगूसराय मंझोल जाने की तैयारी में थी. दोनों महिलाओं ने कबूल किया कि वह पहले भी तीन बार शराब की खेप लेकर इसी रास्ते से बेगूसराय लेकर जा चुकी है. कोतवाली थाना में दोनों महिलाओं के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है