पश्चिमी बंगाल के युवक की आत्महत्या मामले में यूडी केस दर्ज

मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत अमर छतौनी में शनिवार देर शाम पश्चिमी बंगाल के युवक ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. इसको लेकर छतौनी थाने में यूडी केस

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 6:13 PM

मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत अमर छतौनी में शनिवार देर शाम पश्चिमी बंगाल के युवक ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. इसको लेकर छतौनी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. मृतक अबैदूर्रहमान पश्चिमी बंगाल के मालदा मंडली चौक का रहने वाला था. अमर छतौनी में अपने दोस्त परवेज आलम, शबिर आलम,रॉकी हुसैन के साथ रहकर आयूष आयुर्वेद का प्रोडक्ट बेचता था. दोस्तों ने बताया कि अबैदुर्रहमान शनिवार शाम कमरे में गया. कमरे के दरवाजे को अंदर से लॉक कर लिया. उसके बाद गमछा से गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version