गोगरी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अनुमंडल क्षेत्र सहित समुचित जिले के इलाके में ठंड बढ़ने की संभावना है. जिले में भी मौसम करवट ले रहा है. इसके साथ ही ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस इलाके में पछुआ हवा और मजबूत होकर प्रवाहित हो सकती है. इसके कारण तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से पछुआ हवा और अधिक तेज गति से चल सकती है. इसके कारण तापमान में गिरावट आयेगी और ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं सुबह और शाम के बाद कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम पूर्वानुमान व जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुरुवार को रात के तापमान में मामूली वृद्धि तथा दिन के तापमान में कमी की संभावना बन रही है. जबकि आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहने के साथ लोग खिली हुई धूप से रुबरु होंगे. उन्होंने बताया कि पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहने के कारण कनकनी की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है