पसस की बैठक में अधिकारियों को ससमय प्रतिवेदन देने का दिया निर्देश
किशनगंज.प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सभागार कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक़ अली की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में
किशनगंज.प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सभागार कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख शाद मुबारक़ अली की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन प्रतिवेदन नहीं देने पर प्रखंड प्रमुख ने संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाई . उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी अनुपालन प्रतिवेदन जमा करें अन्यथा सभी के खिलाफ अनुशंसा की जायेगी. बैठक में बाल विकास परियोजना, जन वितरण प्रणाली, बिजली पर भी चर्चा हुई. अनियमित बिजली के खिलाफ जनप्रतिनिधिओं ने जम कर हल्ला बोला. बैठक में षष्ठम वित्त योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों योजना लिया गया. इस मौके पर बीडीओ मो आसिफ, सीओ मोहित राज, बीपीआरओ शादाब अनवर, चिकित्सया प्रभारी मो शाहिद रजा, मुखिया पनासी नवेद आलम उर्फ रॉकी, पंसस नुरुद्दीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है