प्रतिनिधि, सौरबाजार . एक कलयुगी पति ने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार करते हुए अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर दूसरी महिला से प्रेम विवाह कर लिया और पहली पत्नी और बच्चे के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार कर रहा है. मामला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित इटहरा गांव से जुड़ा है. जहां पवन यादव की पत्नी पिंटू देवी ने बैजनाथपुर थाना में अपने पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर घर छोड़कर भगाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मुझे तीन बच्चे हैं. जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री शामिल है. मेरे पति हमें छोड़कर दूसरी महिला से प्रेम विवाह रचाकर हमलोगों को यहां से भगाना या जान मारना चाहते थे. हमें जमीन जायदाद या अन्य संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं देना चाहते थे. जिसके बाद हमने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय में मामला लंबित है. लेकिन पति ने जमीन में मेरे द्वारा लगाये गये गेहूं को जबरदस्ती काट लिया. विरोध करने पर परिवार के सभी लोगों द्वारा मेरा घर जिसमें हमलोग रहते हैं, उसे उजाड़ दिया गया और मारपीट की गयी. इनलोगों की दबंगता के कारण कोई ग्रामीण, जनप्रतिनिधि या पंच भी नहीं आते हैं. उन्होंने पुलिस से उचित न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. पीड़ित महिला के आवेदन पर बैजनाथपुर थाना पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्क्ष अरमोद कुमार ने कहा कि परिवारिक मामला है और न्यायालय में भी मामला लंबित है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है