पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने को ले विधवा परेशान
राघोपुर. अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए चार महीने से भटक रही महिला को कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है. जबकि महिला सदर अस्पताल
राघोपुर.
अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए चार महीने से भटक रही महिला को कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है. जबकि महिला सदर अस्पताल सुपौल से लेकर नगर पंचायत कार्यालय सिमराही तक चक्कर काट चुकी है, बावजूद इसके अभी तक उसके दिवंगत पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिल सका. जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन सुपौल को भी आवेदन देकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह किया है. मालूम हो कि गत 12 जनवरी को सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी तरिया देवी के पति तारानंद शर्मा का रोड एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद रेफरल अस्पताल राघोपुर से प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया था. जहां सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सदर अस्पताल सुपौल से बन गया. लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सदर अस्पताल के कर्मियों द्वारा कहा कि आपका मृत्यु प्रमाण पत्र राघोपुर रेफरल अस्पताल से बनेगा. जब राघोपुर रेफरल अस्पताल में पहुंचकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा तो बताया गया कि सुपौल सदर अस्पताल से मिलेगा. इसके बाद किसी ने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र नगर पंचायत कार्यालय सिमराही से बनेगा. लेकिन वहां से भी मना कर दिया गया. जिसके बाद वो थकहार कर सिविल सर्जन सुपौल के कार्यालय में आवेदन देकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गुहार लगाई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है