पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें आज करेंगी वट सावित्री व्रत
राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले में राउरकेला समेत जिले भर में छह जून को सावित्री व्रत मनाने की तैयारी सुहागिन महिलाओं की ओर से की गयी है. हर साल की तरह इस
राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले में राउरकेला समेत जिले भर में छह जून को सावित्री व्रत मनाने की तैयारी सुहागिन महिलाओं की ओर से की गयी है. हर साल की तरह इस साल भी पति की लंबी आयु के लिये सुहागिनों ने वट सावित्री व्रत की तैयारी पूरी कर ली है. यह व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस त्योहार को लेकर शहर के डेली मार्केट स्थित अन्य स्थानों पर पूजन सामग्री से लेकर फलों की दुकानें भी सज चुकी है. इसके तहत राउरकेला मेन रोड डेली मार्केट, एसटीआइ चौक, पानपोष मार्केंट, छेंड कॉलाेनी, कोयलनगर, शक्तिनगर, झीरपानी से लेकर इस्पातांचल के सेक्टर-18 डेली मार्केट, आमबागान मार्केट, गजपति मार्केट, झारखंड मार्केट से लेकर अलग-अलग सेक्टरों में सावित्री व्रत को लेकर सजने-संवरने की सामग्री, पूजन सामग्री, कपड़ों की दुकान, फलों की दुकान के अलावा चूड़ी-बिंदी समेत शृंगार की सामग्री का सेट भी बेचने के लिये रखा गया है. छह जून को सावित्री व्रत का त्योहार होने से पांच जून बुधवार की पूर्व संध्या पर सजने-संवरने की सामग्री, पूजन सामग्री समेत फलों की दुकान पर खरीददारी के लिये सुहागिन महिलाओं से लेकर उनके परिवार के सदस्यों की भीड़ देखी गयी.
आसमान छू रहे हैं फलों के दाम
लाठीकटा. सावित्री व्रत गुरुवार को है. इस व्रत में 21 प्रकार के फल लगते हैं. लेकिन इस वर्ष से पहले शहर के बाजारों में फलों की कीमतें आसमान छू रही हैं. जिससे ग्राहक परेशान हैं. पहले जो लोग एक किलो फल खरीदते थे, वे अब आधा किलो खरीदते नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ सालों में फलों की ऊंची कीमतों ने उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ा दी है. सावित्री व्रत में आम, अनानास, केला, खजूर, केसर, तरबूज जैसे फल प्रमुख रूप से लगते हैं. फल खरीदने आये एक ग्राहक ने कहा कि कीमत सुनकर फल खरीदने से डर लगता है.
फलों की कीमत(प्रति किलो)
आम- 80 से 120, तरबूज-20, विदेशी संतरा-200, देसी संतरा-140, अन्नानास- 40 रुपये प्रति पीस, चीकू- 140, विदेशी सेब- 250, देसी सेब-160 से 180, खरबूजा-80, कोरोना-300, अमरुद-120, कुसुम- 60, जामुन-60, छोटा खजूर-80, लीची-120.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है