पति की मृत्यु के 24 साल बाद शांति देवी को मिली पारिवारिक पेंशन
गांधीनगर. बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी में इपीएच हेल्पर रहे स्व. सोमारू राम की पत्नी शांति देवी को पति की मृत्यु के 24 साल बाद पारिवारिक पेंशन मिली है. राष्ट्रीय
गांधीनगर. बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी में इपीएच हेल्पर रहे स्व. सोमारू राम की पत्नी शांति देवी को पति की मृत्यु के 24 साल बाद पारिवारिक पेंशन मिली है. राष्ट्रीय एससी-एसटी आयोग द्वारा पेंशन भुगतान करने संबंधी आदेश के बाद सीसीएल प्रबंधन ने राशि निर्गत की है. शांति देवी को बोकारो कोलियरी प्रबंधन ने एक लाख दो हजार 300 रुपये का चेक सौंपा. मामले में सहयोग करनेवाले सीएमपीडीआइ बीएमएस के महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने बताया कि शांति देवी के पति की मृत्यु 14 अक्तूबर 2000 को हो गयी थी. उसके पुत्र सावन कुमार को सीसीएल में नियोजन मिला था. उस वक्त शांति देवी ने पेंशन का आवेदन जमा किया था. तकनीकी कारणों का हवाला देकर शांति देवी को टहलाया जाता रहा. इस बात की जानकारी भारतीय मजदूर संघ से जुड़े एसटी-एससी व ओबीसी काउंसिल के अध्यक्ष बृजकिशोर पासवान को दी गयी. उन्होंने आयोग में मामले को रखा. इस संबंध में बोकारो कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक आरपी यादव ने कहा कि यह काफी पुराना मामला था. उनके संज्ञान में आने पर इसे गंभीरता से लिया. सीएमपीएफ ऑफिस को नाम में हुई त्रुटि को लेकर अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है