पति को छोड़कर महिला ने दूसरे युवक से की शादी, युवक ने रखने से किया इंकार
प्रतिनिधि, चौथम एक शादीशुदा महिला ने पहले पति को छोड़कर दूसरे युवक से शादी रचा ली. अब दूसरे युवक ने रखने से इंकार कर दिया है. इस कारण महिला ने
प्रतिनिधि, चौथम एक शादीशुदा महिला ने पहले पति को छोड़कर दूसरे युवक से शादी रचा ली. अब दूसरे युवक ने रखने से इंकार कर दिया है. इस कारण महिला ने दूसरे पति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता महिला मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज थाना अंतर्गत सिंघापुर की रहने वाली विलास सिंह 24 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी है. इधर, पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि उसकी पहली शादी मधेपुरा जिला अंतर्गत थाना रतवारा के गंगापुर पौरा डीह निवासी प्रमोद सिंह से हुई थी. महिला का पति लुधियाना में मजदूरी का काम करता था. महिला पति के साथ लुधियाना रहने गयी थी. इसी दौरान चौथम थाना क्षेत्र के पटराहा गांव निवासी पंचलाल सिंह के पुत्र अंकित कुमार से महिला की पहले दोस्ती हुई. फिर दोनों में प्रेम हो गया. इसी दौरान दोनों में शारीरिक संबंध बनने लगे. बताया जाता है कि एक दिन महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. इस कारण महिला को पहले पति ने छोड़ दिया. फिर महिला पटराहा के युवक के साथ दिल्ली में आकर रहने लगी. महिला ने आरोप लगाया कि जब दो माह की गर्भवती हुई, तो उसका गर्भपात करा दिया. उसके बाद उसे मायके भेज दिया. अब जब महिला अपने मायके से पटराहा आयी, तो युवक मोबाइल बंदकर फरार हो गया, जबकि युवक के माता और पिता ने महिला को रखने से इंकार दिया. इधर, थाने में दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि उसके ससुर द्वारा एक लाख रुपये की मांग की गयी. तब जाकर रखने की बात कही. जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंचकर युवक सहित उसके माता और पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है