13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी में आपसी विवाद के बाद संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, पुलिस हिरासत में पत्नी

- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत अंतर्गत नौनपार गांव के वार्ड नंबर 12 में

– परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत अंतर्गत नौनपार गांव के वार्ड नंबर 12 में रविवार की रात एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस मृतक की पत्नी को पकड़ कर थाना लाया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नोनपार गांव में निवासी स्व वासुदेव मुखिया के 26 वर्षीय पुत्र हरेराम मुखिया की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मृतक हरेराम मुखिया और उसकी पत्नी रीता देवी के साथ आपसी विवाद चल रहा था. रविवार की रात दोनों पति-पत्नी खाना खाकर सो गया. रात के करीब 12 बजे में हरेराम मुखिया के हल्ला करने पर उसकी बहन रंजू कुमारी और माता अमला देवी हल्ला को सुनकर अपने पुतोहू से घर का किवाड़ खोलने को कहा. पुतोहु ने कहा कि हम दरवाजा सुबह में खोलेंगे. उसके बाद हरेराम मुखिया की माता और बहन ने घर के दरवाजा को तोड़कर अंदर गया तो उसका पुत्र साड़ी के फंदे से लटक रहा था. जबकि उसकी पत्नी उसी घर में बैठी हुई थी. परिजनों ने जब हरेराम मुखिया को फंदे से खोलकर घर से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना भपटियाही पुलिस को दी. भपटियाही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया और मृतक की पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लाया. पति-पत्नी के विवाद को लेकर कई बार हुई पंचायती इधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रीता देवी को 05 साल पहले दो जुड़वा पुत्र अमित कुमार और सुमित कुमार हुआ. दोनों पुत्र को 10 दिन पहले ही रीता देवी ने अपने नैहर बलुआ बाजार के बिशनपुर गांव पहुंचा दिया. दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गई. लेकिन विवाद समाप्त नहीं हुआ. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की माता अमला देवी और बहन रंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों द्वारा फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है. मृतक की पत्नी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना का उद्भेदन फिलहाल नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें