पति से विवाद पर पत्नी ने छोड़ा घर, दो दिन बाद कुएं से मिला शव
प्रतिनिधि, मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव स्थित कुएं से बुधवार की सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान गौरीपुर निवासी मुकेश पासवान की पत्नी
प्रतिनिधि, मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव स्थित कुएं से बुधवार की सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान गौरीपुर निवासी मुकेश पासवान की पत्नी 30 वर्षीय सपना देवी के रूप में हुई. जो पति से विवाद होने के कारण घर छोड़ कर सोमवार की रात चली गयी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मुकेश पासवान की शादी वर्ष 2016 में बेगूसराय जिले के बलिया निवासी सपना देवी के साथ हुई थी. जिससे दो बेटा और एक बेटी है. मुकेश मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. सोमवार की रात वह अंडा लेकर पहुंचा और पत्नी को बनाने के लिए कहा. पत्नी ने अंडा बनाने से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और सपना घर छोड़ कर निकल गयी. जब वह घर वापस नहीं आयी तो पति व उसके परिजन सपना को ढूंढने लगा. इसकी सूचना सपना के मायके वालों को लगी तो मंगलवार को उसकी भाभी सुनीता देवी बेगूसराय से गौरीपुर पहुंची. सफियासराय थाना पुलिस को भी सूचना दी. बुधवार की सुबह कुएं से उसका शव पुलिस ने बरामद किया. मायके वालों ने मृतका के पति व परिवार वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि पति से लड़ाई होने पर पत्नी गुस्से में घर से निकल गयी. जिसका शव पुलिस ने गांव के ही एक कुएं से बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. अब तक इस मामले में किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं किया है. शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है