ताराबाड़ी. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के तरोना गांव में एक बच्चे की मां को पीटकर भागने व नाबालिग साली से शादी रचाकर दूसरी पत्नी बनाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में पीड़िता मुस्कान देवी ने ताराबाड़ी थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने आरोपित जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आवेदन के मुताबिक ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह अंतर्गत गोढ़ी टोला पलासी निवासी मंटू सिंह की पुत्री मुस्कान देवी की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के तरौना वार्ड संख्या पांच निवासी रामानंद सिंह के पुत्र मिट्ठू सिंह से हुई थी. शादी के बाद से दहेज के रूप में बाइक के लिए पति सहित ससुराल वाले मुस्कान को प्रताड़ित व मारपीट किया करते थे. आवेदन के मुताबिक आरोपी पति मिट्ठू सिंह अपनी 14 वर्षीय नाबालिग साली को बहला फुसलाकर दूसरी शादी रचा ली. पीड़िता मुस्कान देवी ने जब विरोध किया तो पति सहित सास सविता देवी, ससुर रमानंद सिंह, देवर टूनटून सिंह, ननद चमचम देवी व कुमारी देवी व गंगा सिंह पर अभद्र व्यवहार करने व मारपीट कर आधी रात को घर से भगा दिया. मामले को लेकर पीड़िता मुस्कान देवी ताराबाड़ी थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इधर ताराबाड़ी थाना पुलिस ने आरोपत पति मिट्ठू सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
विभिन्न कांडों के 14 आरोपित गिरफ्तार
अररिया.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 14 आरोपितों की गिरफ्तारी करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. साथ ही जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मादक व नशीली पदार्थों में नेपाली शराब 27 लीटर, गांजा 68 किलोग्राम सहित 01 बाइक की बरामदगी की गई है. इधर जिला अंतर्गत थाना क्षेत्र की पुलिस ने 13 अजमानतीय वारंट का निष्पादन करते हुए विभिन्न 01 कांडों में कुर्की जब्ती भी की है. साथ ही यातायात थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 18.5 हजार रुपये जुर्माना राशि भी वसूल किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है