परिजनों में मचा कोहराम सीतामढ़ी जिले के बछारपुर बीओबी शाखा में क्लर्क के पद पर तैनात था चंदन फोटो- 14 कैप्सन – विलाप करते मृतक के परिजन. प्रतिनिधि, किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलापट्टी वार्ड नंबर एक में गुरुवार की रात घरेलू विवाद में आक्रोशित होकर बैंक कर्मी चंदन कुमार यादव ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया. जानकारी अनुसार तुलापट्टी गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव के 35 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार यादव, सीतामढ़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. बीते 11 अप्रैल को बैंक से छुट्टी लेकर अपने घर तुलापट्टी आया था. उसके बड़े भाई फुलेंद्र यादव की पुत्री निशु कुमारी की शादी 16 अप्रैल को होना था. जिसमें 15 को अपने 03 वर्षीय पुत्र कुंज बिहारी का मुंडन किया और 16 अप्रैल को शादी होना था. इसी दौरान उनके बड़े पापा का देहांत हो गया. जिस वजह से उसकी शादी का समय आगे बढ़ा दिया गया. गुरुवार की रात नखवाल का भोज था. इस दौरान सभी लोग उस भोज में लगे हुए थे. चंदन कुमार यादव अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. जिस पर चंदन ने अपने कमरे में फेसबुक पर लाइव आकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया. इस बात की जानकारी उनके दोस्तों ने उनके परिजनों को दी. उसके बाद परिजन जब उनके कमरे को खोलकर अंदर घुसा तो देखा कि चंदन फंदे से लटका हुआ है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उनको फंदे से उतार कर बाहर लाया और इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दिया. शुक्रवार को चंदन के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इधर चंदन की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी काजल कुमारी एवं उसकी मां हरिहर देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. चंदन की मौत की खबर सुनते ही उनको जानने वाले लोगों का उनके घर आने-जाने का तांता लगा हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो चंदन बहुत ही मिलनसार विचार का युवक था. उसके मौत से स्थानीय लोग दुखी है. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया. शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में सूचना मिला है कि पत्नी से ही कहासुनी हुई थी. जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या किया है. आगे आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है